पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय के परिसर में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। जिनमें तीन चीन के नागरिक बताए जा रहे हैं। इस घटना को पुलिस ने आतंकवादी हमला करार दिया है। सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि यह बम विस्फोट चीन द्वारा फंडिंग टीचिंग सेंटर कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में धमाका हुआ। मृत चीनी नागरिकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जो संस्थान के कर्मचारी थे।पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैन में सात से आठ लोग सवार थे।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक अन्य चीनी नागरिक समेत तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने कहा कि शुरूआती जांच के अनुसार, यह एक आतंकी विस्फोट था। इसमें बुर्का पहने महिला शामिल हो सकती है।