उत्तर वजीरिस्तान के पर्वतीय क्षेत्र शवाल घाटी में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के हमलों में कम से कम 21 आतंकवादी मारे गए हैं.इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक असीम बाजवा ने ट्वीट किया, ‘‘अभियान जारी है. पाकिस्तान- अफगानिस्तान सीमा पर महत्वपूर्ण चोटियों एवं दरें को सुरक्षित किया गया. घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है.
बाजवा ने कहा, ‘‘मौजूदा अभियान के तहत सोमवार रात सैन्य लड़ाकू विमानों ने उत्तर वजीरिस्तान के शावाल घाटी में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किये जिसमें 21 आतंकवादी मारे गए.उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान एयर फोर्स एंड काम्बैट आर्मी एविएशन के हमलों के साथ ही जमीनी सैनिक आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए हैं.