पेशावर स्कूल में आतंकी हमले के बाद से 182 मदरसों में सील कर दिया गया है। उग्रवाद से जुड़े धार्मिक शिक्षण संस्थानों के खिलाफ अभियान के तहत ऐसा किया गया है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को दी गई। पेशावर आतंकी हमले में 150 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये मदरसे पंजाब, खैबर पख्तूनख्वाह और सिंध में हैं। इन मदरसों में संदिग्ध गतिविधियां चलाए जाने के सबूत मिले थे। महज दो दिन पहले ही एक अमेरिकी सीनेटर ने कहा था कि पाकिस्तान के 24,000 मदरसों को सऊदी अरब से मोटी रकम मिलती है। इससे वहां आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है।