अफगानिस्तान से 11 आत्मघाती हमलावर पाकिस्तान में घुस आये हैं जिनमें से दो ने खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया.गुप्तचर एजेसियों और पुलिस ने बताया कि आत्मघाती हमलावर 22 दिन पहले पाकिस्तान में घुसे.सूत्रों के अनुसार सभी हमलावर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सजना ग्रुप के हैं. इनके पाकिस्तान में प्रवेश की जानकारी पाकिस्तान के गुप्तचर ब्यूरो ने दी है.
हमलावरों के पाकिस्तान के पंजाब, विशेषकर रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर में हमला करने की संभावना है. गुप्तचर एजेंसी ने खतरे को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की सलाह दी है.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों, बाजारों, पार्कों और मॉलों की सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी गयी है ताकि आतंकवादी हमलों को रोका जा सके.