हम रूस के साथ शांति पर सार्थक बातचीत करना चाहते है : राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ शांति पर सार्थक बातचीत करने का आग्रह किया है।फेसबुक पर पोस्ट किए गए अपने रात के वीडियो संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा शांति पर सार्थक बातचीत यूक्रेन के लिए रूस के गलतियों से नुकसान को कम करने का एकमात्र मौका है।यह मिलने का समय है। बात करने का समय है।

यह यूक्रेन के लिए क्षेत्रीय अखंडता और न्याय को बहाल करने का समय है। वरना, रूस का नुकसान इतना बड़ा होगा कि कई पीढ़ियां पलटाव के लिए पर्याप्त नहीं होंगी।जेलेंस्की की टिप्पणी तब आई है जब रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले जारी रखे हैं और प्रमुख शहरों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है।

बीबीसी ने बताया कि सबसे बुरी तरह प्रभावितों में से एक मारियुपोल के मेयर ने पुष्टि की है कि लड़ाई शहर के केंद्र में पहुंच गई है, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक आवासीय भवन या तो क्षतिग्रस्त हो गए या नष्ट हो गए हैं।मारियुपोल में एक थिएटर के तहखाने में सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिस पर गुरुवार को रूस ने बमबारी की थी।जेलेंस्की के अनुसार, रूसी गोलाबारी ने मारियुपोल अधिकारियों को घिरे शहर में प्रभावी मानवीय गलियारे स्थापित करने से रोक दिया है।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *