आर्कबिशप पर यौन शोषण का मुकदमा

aarkvish

यौन शोषण के आरोपों से घिरे भूतपूर्व आर्कबिशप जोजेफ वेसोलोवस्की पर आपराधिक मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है। किसी आर्कबिशप के खिलाफ मुकदमा चलने का यह पहला मामला है। उन पर पैसे देकर बच्चों से यौन संबंध बनाने और अश्लील साहित्य रखने का आरोप है।मुकदमे की सुनवाई के समय आरोपी आर्कबिशप आम आदमी के कपड़ों के साथ सिर पर बेसबॉल कैप पहनेंगे। दोषी ठहराए जाने पर उन्हें वेटिकन की जेल में रहना होगा, जो कोर्ट के बगल में ही है। हालांकि ऐसी भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पहले से हुए अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत उन्हें इटली की जेल में भी रखा जा सकता है।

गौरतलब है कि आरोप लगने के बाद न सिर्फ उनके सभी अधिकार छीन लिए गए थे, बल्कि गिरफ्तार भी किया गया था। बाद में वेटिकन के निरीक्षकों ने उनके कम्प्यूटर से अश्लील साहित्य भी बरामद किए थे।वेटिकन में यह अपने तरह का पहला मुकदमा होगा। इससे पहले भूतपूर्व पोप के नौकर पोलो ग्राबरेला के खिलाफ मुकदमा चला था। उस पर साल 2012 में पोप बेनेडिक्ट के निजी कागजात चुराने का आरोप था।

 

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *