संयुक्तराष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने रूस और यूक्रेन के दोनों नेताओं से कहा है कि वह अपने पड़ोसी देश में रूस के विशेष सैन्य अभियान के बाद शांति स्थापित करने के कदमों पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलें।समाचार एजेंसी के मुताबिक, महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि संयुक्तराष्ट्र में रूस और यूक्रेन को अलग-अलग पत्र भेजे गए थे।
इन पत्रों के जरिए उन्होंने पुतिन से मॉस्को में और जेलेंस्की से कीव में मिलने के लिए कहा है।दुजारिक ने कहा, महासचिव ने कहा, इस बड़े संकट और परिणाम के समय, वह यूक्रेन में शांति लाने के लिए संयुक्तराष्ट्र के चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर बहुपक्षवाद के भविष्य पर चर्चा करना चाहते हैं।प्रवक्ता ने कहा, उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूसी संघ दोनों संयुक्तराष्ट्र के संस्थापक सदस्य हैं और हमेशा से इस संगठन के मजबूत समर्थक रहे हैं।
संयुक्तराष्ट्र के शीर्ष अधिकारी ने आह्वान करते हुए मंगलवार को कहा, ईसाई पवित्र सप्ताह के दौरान मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए कॉरिडोर को खोलने की अनुमति दें और यूक्रेन में चल रही लड़ाई को चार दिन के लिए रोक दें।प्रस्तावित सीजफायर के दौरान, गुटेरेस ने कहा, नागरिकों को टकराव के वर्तमान या अपेक्षित क्षेत्रों से निकाला जाएगा।