Ab Bolega India!

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने की स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज के नए कमांडर की नियुक्ति

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने सशस्त्र बलों की एक शाखा, स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज के नए कमांडर की नियुक्ति की है। रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति की वेबसाइट पर प्रकाशित डिक्री के अनुसार, विक्टर खोरेंको को एसओएफ का कमांडर नियुक्त किया गया है।

यूक्रेन के सांसद ओलेक्सी होन्चारेंको ने फेसबुक पर लिखा कि खोरेंको ने पहले रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय के विशेष रिजर्व के कमांडर के रूप में कार्य किया था।खोरेंको ह्रीहोरी हलाहन की जगह लेंगे, जिन्हें जेलेंस्की ने सोमवार को बर्खास्त कर दिया था।

पिछले हफ्ते जेलेंस्की ने अभियोजक जनरल इरीना वेनेडिक्टोवा और यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के प्रमुख इवान बाकानोव को बर्खास्त कर दिया, उन्हें अपनी एजेंसियों में बड़ी संख्या में देशद्रोहियों के साथ अपर्याप्त रूप से निपटने के लिए दोषी ठहराया गया।

Exit mobile version