माली में सैनिकों का वाहन बारूदी सुरंग से टकरा गया जिसके कारण हुए विस्फोट में तीन सैनिकों की मौत हो गई और एक सैनिक घायल हो गया।एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज उत्तरी टिंबकटू क्षेत्र में हुई।
उत्तरी माली पर साल 2012 से इस्लामी कट्टरपंथियों का कब्जा है।यहां अलकायदा, इस्लामिक मग़रेब तथा अन्य आतंकी समूह हमलों को अंजाम देते रहते हैं।