पेरिस जा रही एक इंटरनेशनल हाई स्पीड ट्रेन में गोलीबारी हुई. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.एम्सटरडर्म से पेरिस की ओर जा रही है एक ट्रेन में शनिवार को हमले का प्रयास किया गया, लेकिन इस दौरान आतंकी को जिंदा गिरफ्तार भी कर लिया गया.
ऐसे में इस आतंकी के बारे में कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय अयूब अल खजानी मोरक्को का रहना वाला है और वो आईएसआईएस के लिए जंग लड़ चुका है. हालांकि ट्रेन पर हमला करने के पीछे की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है.
गौर करने वाली बात है कि फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और बेल्जियम की खुफिया एजेंसियां अयूब पर पिछले काफी समय से नजर रखें हुई, लेकिन फिर भी वो इतने आराम से यूरोप में कैसे घूम रहा था, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है.