एके-47 बनाने वाली कंपनी ने तैयार किया 13 फीट लंबा रोबोट

एके-47 राइफल बनाने वाली कंपनी कालाशनिकोव कंसर्न ने भविष्य के युद्ध के लिए नई किस्म के रोबोट तैयार किए हैं। इन रोबोट्स की खासियत ये है कि इनमें एक व्यक्ति के बैठने की जगह बनाई गई है, जो इन्हें ऑपरेट करेगा। 13 फीट लंबे चलने-फिरने वाले इस रोबोट के हाथों में मशीनगन फिट की गई हैं।

खास बात ये है कि इन हाथों से रोबोट आसपास पड़ी चीजों को उठा और फेंक भी सकता है।कंपनी ने रोबोट का नाम इगोरेक रखा है। रोबोट को हाल ही में आर्मी 2018 फेयर में पेश किया गया। रोबोट को बुलेटप्रूफ बनाया गया है। पायलट के सामने लगे शीशों को खासतौर पर मजबूत बनाया गया है।

इनमें गोली के साथ किसी खतरनाक किस्म के पदार्थ का भी असर नहीं होगा। कालाशनिकोव की वेबसाइट के मुताबिक, रोबोट को आधुनिक समय के युद्ध के हिसाब से डिजाइन किया गया है।कालाशनिकोव कंसर्न के एक अधिकारी व्लादिमीर दिमित्रेव के मुताबिक, हथियारों के मेले में ये रोबोट सभी की नजर में था।

फिलहाल हम इसे ही डेवलप करने की योजना बना रहे हैं। कंपनी ने फेयर में इसके अलावा 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली चार सीटर बग्गी और राइफल का नया मॉडल एके-308 पेश किया। फेयर में पूरे रूस की करीब 1200 रक्षा उत्पाद और हथियार बनाने वाली कंपनियां शामिल थीं।

मेले में करीब 26 हजार हथियारों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें बड़े टैंकों से लेकर हेलिकॉप्टर भी शामिल थे।कालाशनिकोव कंसर्न रूस के करीब 95% छोटे हथियारों की निर्माता है। साथ ही कंपनी करीब 27 देशों में अपने हथियार निर्यात करती है।

कंपनी को लोकप्रियता अपने ब्रांड हथियार एके-47 राइफल की वजह से ही मिली थी। इसका निर्माण कंपनी को बनाने वाले मिखाइल कालाशनिकोव ने ही किया था। 2004 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में मौजूद 50 करोड़ बंदूकों में से 10 करोड़ कालाशनिकोव कंपनी की ही थीं।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *