Ab Bolega India!

यूरोप में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 20 लाख से पार : डब्ल्यूएचओ

कोविड की वजह से यूरोप में मरने वालों की संख्या दो मिलियन से अधिक हो गई है। इस बात की जानकारी डब्ल्यूएचओ के एक क्षेत्रीय कार्यालय ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में पुष्टि किए गए कोविड-19 मामलों की संख्या 218 मिलियन को पार कर गई है, इसके अलावा 2,003,081 मौतें हुई हैं।

कार्यालय ने एक बयान में कहा है यह संख्या बहुत ज्यादा है, लेकिन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कोविड-19 से जुड़ी कुल मौतें इससे कहीं ज्यादा हो सकती हैं, जैसा कि महामारी के दौरान अधिक मृत्यु दर पर डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में दिखाया गया है।

इसने कहा कि यूरोप में हालांकि नए संक्रमणों की संख्या कम हो रही है, लेकिन इस बात से भी इनका नहीं किया जा सकता है कि कोविड-19 एक घातक वायरस बना हुआ है, विशेष रूप से असंक्रमित और चिकित्सकीय रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए।डब्ल्यूएचओ यूरोप ने लोगों से कई मोचरें पर तत्काल उपाय करने का आग्रह किया।

Exit mobile version