ISIS के ट्रेनिंग कैंप को रूसी फाइटर जेट्स ने किया तबाह

russian-fighter-jets

रूसी लड़ाकू विमानों ने सीरिया में अलेप्पो के पास इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के कमांड सेंटर व ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त कर दिए हैं। शुक्रवार को रूस के डिफेंस मिनिस्ट्री ने इसकी जानकारी दी। मिनिस्ट्री के एक प्रवक्ता ने बताया कि हवाई हमलों में आईएसआईएस के उस कैंप को तबाह कर दिया गया, जिसका इस्तेमाल आतंकियों को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता था।गुरुवार को रूसी एयरफोर्स के सुखोई-24 फाइटर जेट्स ने होम्स, हामा और लताकिया में कई बम गिराए। डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, आईएसआईएस के आठ ठिकानों पर 20 हमले किए गए थे। आतंकियों की हथियारबंद गाड़ियों, गोला-बारूद और फ्यूल के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

इस हमले से पहले बुधवार सुबह ही रूस की पार्लियामेंट में प्रपोजल पास हुआ था। जिसके बाद प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को सीरिया में एयरफोर्स भेजकर हमले करने का अधिकार मिल गया था।सीरिया में 2011 से सिविल वॉर जारी हैं। वहां फ्री सीरियन आर्मी जैसे कई ग्रुप असद सेना के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने भी सीरियाई के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में असद के लिए अपनी सत्ता को बचा पाना काफी मुश्किल हो रहा है।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …