रूसी सशस्त्र बलों ने चार यूक्रेनी शहरों में युद्धविराम और मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा विनाशकारी मानवीय स्थिति और कीव, खार्कोव, सुमी और मारियुपोल में भारी तबाही को ध्यान में रखते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के व्यक्तिगत अनुरोध पर युद्धविराम का फैसला लिया।
मंत्रालय के अनुसार रूस ने चार यूक्रेनी शहरों के निकासी मार्गो को खोल दिया है और इसकी सूचना संयुक्त राष्ट्र, यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन व रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति को दी है।मॉस्को की मांग है कि यूक्रेनी पक्ष मानवीय गलियारों के निर्माण के लिए सभी शर्तो को स्थापित करे और अपने देश के नागरिकों व विदेशी नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करे।
चूंकि रूस ने 12 दिन पहले यूक्रेन के खिलाफ एक विशेष सैन्य अभियान की घोषणा की थी, दोनों पक्षों ने संकट के समाधान की तलाश में पड़ोसी बेलारूस में दो दौर की बातचीत की है। पहले दौर की वार्ता में कोई स्पष्ट सफलता नहीं मिली और मानवीय गलियारा खोलने का समझौता हुआ। गुरुवार को दूसरे दौर की वार्ता के दौरान नागरिकों को निकालने पर सहमति बनी थी।