यूक्रेन संकट पर भारत के स्वतंत्र रुख का रूस ने किया स्वागत

यूक्रेन संकट को लेकर भारत के स्वतंत्र रुख का स्वागत करते हुए रूस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे पर भारत के विचार दोनों देशों के विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक गठजोड़ को प्रदर्शित करता है।रूसी मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबूश्किन ने कहा, भारत एक जिम्मेदार वैश्विक शक्ति के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और उसने वैश्विक मामलों में स्वतंत्र एवं संतुलित रुख अख्तियार किया है।

ऑनलाइन माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम भारत के स्वतंत्र रूख का स्वागत करते हैं जो उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दो बार व्यक्त किया।बाबूश्किन ने कहा, रूस और भारत का गठजोड़ मजबूत एवं ठोस बुनियाद पर आधारित है।भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सोमवार को सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *