Ab Bolega India!

रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को देश से बाहर निकाला

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूस ने जैसे-जैसे कदम के तहत 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को व्यक्तित्वहीन घोषित किया है। जारी बयान में कहा गया है कि मास्को ने रूस में फ्रांस के राजदूत पियरे लेवी को फ्रांस के 41 रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने के उकसाने वाले और अनुचित फैसले के विरोध में तलब करने के बाद यह निर्णय लिया।

मंत्रालय ने कहा कि फ्रांस के कदम से रूसी-फ्रांसीसी संबंधों और रचनात्मक द्विपक्षीय सहयोग को गंभीर नुकसान होगा।रिपोर्ट के अनुसार 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को दो सप्ताह के भीतर रूस छोड़ने का आदेश दिया जाएगा।

Exit mobile version