यूक्रेन के मध्य में स्थित पोल्टावा क्षेत्र के क्रेमेनचुक शहर में रूसी सेना ने एक प्रमुख तेल रिफाइनरी पर रॉकेट हमला किया है।पोल्टावा क्षेत्रीय सैन्य-नागरिक प्रशासन के प्रमुख दिमित्रो लुनिन ने ये बात कही है। लुनिन ने टेलीग्राम पर लिखा कि पोल्टावा क्षेत्र में आज की गोलाबारी शायद इस युद्ध के दौरान सबसे बड़ी है।
समाचार एजेंसी ने लुनिन के हवाले से कहा कि क्रेमेनचुक में 12 रॉकेटों ने बुनियादी सुविधाओं को निशाना बनाया, जिनमें से ज्यादातर तेल रिफाइनरी से टकराए।हमले के कारण तेल रिफाइनरी में आग लग गई, लुनिन ने कहा, गोलाबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, 18.6 मिलियन टन की डिजाइन क्षमता वाली क्रेमेनचुक रिफाइनरी यूक्रेन की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी है।अप्रैल की शुरूआत में रूसी मिसाइलों द्वारा हमला किए जाने के बाद रिफायनरी को बंद कर दिया गया था।