बयान देकर फसें प्रधानमंत्री टोनी एबॉट

Tony-Abbott

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट विवादों में घिर गए हैं। उन्हें यहूदी समुदाय की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इराक में आइएस के खिलाफ जारी हवाई अभियान में आस्ट्रेलिया भी शामिल है। रेडियो स्टेशन को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नाजियों ने भी भयानक पाप को अंजाम दिया था, लेकिन उनमें इतनी तो शर्म थी कि वह अपने कुकृत्यों को छुपाने की कोशिश करते थे। आइएस आतंकी तो ऐसे पाप कर उसे और फैलाते हैं।’

एबॉट ने आइएस आतंकियों की हिंसात्मक रवैये को मध्ययुगीन बर्बरता करार दिया। यहूदी संगठनों ने पीएम के बयान को विवेकहीन और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। आस्ट्रेलियाई यहूदी कार्यकारी परिषद के प्रमुख रॉबर्ट गूट ने कहा कि आइएस द्वारा किए जा रहे अपराध भयावह हैं, लेकिन नाजियों से उसकी तुलना नहीं की जा सकती है। नाजियों ने लाखों लोगों को मौत के शिविरों में भेजकर सामूहिक हत्या को अंजाम दिया था। 

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …