Ab Bolega India!

रूस की सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

rusian-helicopter

रूस की सेना का एक हेलीकॉप्टर एमआई-8 दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गयी.रूसी समाचार एजेंसी तास ने रक्षा मांलय के हवाले से बताया कि प्रशिक्षण के दौरान हेलिकॉप्टर का सतह से संपर्क टूटने के कारण यह दुर्घटना हुई.

यह हादसा रूस के उत्तर पश्चिम पसकोव इलाके में हुआ.उल्लेखनीय है कि एमआई-8 में अकसर हादसे होने के कारण इसकी आलोचना की जाती रही है.यहां के उत्तरी इलाके में जून 2014 में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 लोगों की मौत हो गयी थी.

Exit mobile version