पनामा पेपर कर दस्तावेज के लीक होने की आलोचना करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लक्षित कर किया गया एक हमला बताया और दावा किया कि सीआईए के पूर्व अधिकारियों ने दस्तावेजों के विश्लेषण में मदद की। क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, ‘पुतिन, रूस, हमारा देश, हमारी स्थिरता और आगामी चुनाव मुख्य निशाना हैं, खासतौर पर स्थिति को अस्थिर करने के लिए।’ पनामा आधारित एक कानूनी कंपनी से लीक हुए लाखों दस्तावेजों ने पुतिन और उनके करीबी मित्रों के गोपनीय वित्तीय लेन-देन का खुलासा किया है।
नोवाया गजेटा विपक्षी अखबार के रूसी पत्रकारों ने दस्तावेजों का विश्लेषण किया है जिसमें पुतिन के करीबी मित्र को विदेश स्थित शीर्ष उद्योगपति के रूप में रखा गया है, जिनके पास दो अरब डॉलर की संपत्ति बताई गई है। लीक दस्तावेजों में क्रेमलिन प्रवक्ता का भी नाम आया है। उन्होंने कहा कि रूसी नेता के बारे में लीक में कुछ भी नया या ठोस नहीं है। उन्होंने उन पर ‘पुतिनोफोबिया’ से ग्रसित होने का आरोप लगाया।