रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इसमें दोनों ही देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि, इसी बीच रूसी सेना का कहना है कि यूक्रेन में उसके सैन्य अभियान का पहला चरण समाप्त हो गया है और सैनिक अब देश के पूर्वी डोनबास क्षेत्र की स्वतंत्रता पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य परिचालन निदेशालय के प्रमुख सर्गेई रुडस्कोय का कहना है कि ऑपरेशन के पहले चरण के मुख्य कार्य पूरे कर लिए गए हैं. यूक्रेन के सशस्त्र बलों की युद्ध क्षमता को काफी कम कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर दोहराना चाहता हूं कि डोनबास की मुक्ति के मुख्य लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
वहीं रूस और यूक्रेन के युद्ध का आज 30वां दिन है. यूक्रेन पर रूस का कहर थम नहीं रहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को कड़ी चेतावनी दी है. बाइडेन ने कहा कि अगर रूस, यूक्रेन में केमिकल हथियारों का इस्तेमाल करेगा तो वो भी इसका जवाब देगा.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच चीन के रवैये को लेकर भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने आपत्ति जताई है. जो बाइडेन ने कहा कि चीन अच्छे से जानता है कि उसका आर्थिक भविष्य रूस की बजाय पश्चिम से अच्छे से जुड़ा है. मुझे लगता है कि चीन के राष्ट्रपति इसमें नहीं पड़ेंगे.