अब फ्रांस में नए स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है. फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट ने इसकी जानकारी दी है. फ्रांस (France) के जिस शख्स में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है, वो हाल ही में ब्रिटेन (Britain) से लौटा था.
फ्रांस के एक ब्रॉडकास्टर BFMTV की रिपोर्ट के मुताबिक वहां के स्वास्थ्य विभाग ने इस शख्स में नए स्ट्रेन पाए जाने की जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और फिलहाल इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला मामला ब्रिटेन में पिछले हफ्ते पाया गया था. कोरोना का ये नया अवतार मौजूदा वायरस के मुकाबले 70% ज्यादा फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना के इस नए स्ट्रेन के मामले अब तक कुल 8 यूरोपीय देशों में पाए गए हैं.