ओमिक्रॉन बीए.5 सब-वेरिएंट की वजह से इटली में लगातार दूसरे दिन एक लाख से अधिक नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने 132,274 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए थे। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 107,786 नए कोविड के मामले सामने आए हैं।फरवरी के बाद से पहली बार कोरोना के नए मामले 100,000 के आंकड़े पार कर रहे हैं।
ताजा आंकड़ों के अनुसार इटली में वायरस ट्रांसमिशन रेट 1.0 से ऊपर बना हुआ है।आईसीयू में मरीजों की संख्या स्थिर रही, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 8,220 तक पहुंच गई, जो मंगलवार की संख्या से 217 ज्यादा है।2020 की शुरुआत में महामारी फैलने के बाद से इटली में कोविड-19 के मामलों की संख्या 19,048,788 हो गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा 168,770 तक पहुंच गया है।