मिगेल डियाज-केनेल ने देश के राष्ट्रपति की शपथ ली। उन्हें ये पद राउल कास्त्रो के इस्तीफे के बाद मिला है। 1959 के बाद से ये पहली बार है जब राष्ट्रपति पद पर कोई कास्त्रो परिवार का शख्स नहीं होगा। मिगेल इससे पहले 5 साल तक क्यूबा के पहले उप-राष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं।
बता दें कि राउल कास्त्रो 2006 से (12 साल) इस पद पर रहे। इस्तीफा देने के बाद भी वे सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख बने रहेंगे।मिगेल का जन्म 1953 से 1959 तक चली क्यूबा क्रांति के बाद हुआ। हालांकि वे राउल कास्त्रो के करीबियों में से एक रहे हैं। माना जा रहा है कि राउल के हटने के बाद भी क्यूबा की नीतियों में कोई खास बदलाव नहीं आएगा।
राष्ट्रपति के तौर पर अपने पहले भाषण में मिगेल ने कहा कि यहां उन लोगों के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है जो पूंजीवाद (कैपिटलिज्म) का दौर देखना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके आने के बाद भी क्यूबा की विदेश नीति में कोई बदलाव नहीं आएगा। अगर कोई बदलाव आएगा तो सिर्फ क्यूबा के लोगों की मर्जी से ही आएगा।
अपने चुनाव को ऐतिहासिक बताते हुए मिगेल ने कहा कि लोगों ने इस सदन को वोट देकर क्यूबा की क्रांति को बनाए रखा है।राउल कास्त्रो को भाई फिदेल कास्त्रो के बाद 2008 में सत्ता मिली और उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए जिससे क्यूबा का प्राइवेट सेक्टर 6 लाख लोगों तक पहुंच बनाने में कामयाब रहा। इस दौरान लोगों को घूमने-फिरने और ज्यादा बेहतर तरीके से जानकारी रखने की आजादी दी गई।
2008 में नई कृषि नीति लागू की, इसमें निजी किसानों को लाखों हेक्टेयर जमीन खेती के लिए देने का वादा किया गया था।इसके बाद 2011 में कारोबार पर सरकारी नियमों में ढील दी गई और क्यूबा के लोगों को अपने छोटे निजी कारोबार शुरू करने की इजाजत मिल गई।
2013 में पहली बार क्यूबा को दुनिया से जोड़ने की कोशिशें शुरू हुईं और लोगों को इंटरनेट मुहैया कराने के लिए वाई-फाई जोन्स बनाए गए।बता दें कि क्यूबा क्रांति के बाद से ही कास्त्रो भाई अमेरिका और पश्चिमी देशों की पूंजीवादी संस्कृति के विरोधी रहे। 1959 के बाद से ही क्यूबा-अमेरिका से किसी तरह के संबंध नहीं रहे थे।
हालांकि, 2014 में पहली बार अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए दोनों देशों राजनायिक संबंधों को बहाल करने पर फैसला किया था। वहीं, 2016 में ओबामा क्यूबा के हवाना में राउल से मिलने पहुंचे थे। 6 दशक के इतिहास में ये पहली बार था कि कोई अमेरिकी राष्ट्रपति क्यूबा गया हो।