ISIS सरगना अबु बकर अल बगदादी को दिया गया जहर

isis-terririst

आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी और उसके तीन सहयोगियों को खाने में जहर देने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि गंभीर रूप से बीमार बगदादी को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। विभिन्‍न इंटरनेशनल रिपोर्टों (कई अरबी भाषी और ईरानी न्यूज साइट) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इराक में निनेवाह के बेआज जिले में बीते दिनों बगदादी और अन्य के भोजन में कथित तौर पर जहर मिला दिया गया था।

इराकी न्यूज एजेंसी के मुताबिक बगदादी समेत चारों आतंकी गंभीर रूप से बीमार हैं। कहा जा रहा है कि जहर की वजह से बगदादी की हालत काफी गंभीर है।इराक की एक समाचार एजेंसी के हवाले से बताया है कि बगदादी समेत चार आतंकी गंभीर रूप से जहर के चपेट में आ गए हैं। एजेंसी का कहना है कि चारों को किसी दूसरे स्थान पर भेजा गया है। इसके अलावा आईएस ने खाने में जहर मिलाने वाले को पकडऩे के लिए एक तलाशी भी शुरू कर दी है।

अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि तीन दूसरे कमांडर कौन हैं। बगदादी को आतंकी संगठन अल-कायदा को तोड़कर आईएस के रूप में स्वतंत्र संगठन बनाने का जिम्मेदार माना जाता है, जो दुनिया का सबसे कुख्यात व धनी जेहादी संगठन है। बगदादी के नेतृत्व में आईएस साल 2013 में पूरी सीरिया और इराक के अधिकांश हिस्सों में फैल गया। हालांकि, हवाई हमलों में बगदादी के कई बार घायल होने की खबरें आईं और उसे मृत भी मान लिया गया, लेकिन बाद में उसके बच निकलने की खबरें सामने आई।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *