एडोल्फ हिटलर की 14 पेंटिंग और रेखाचित्र एक नीलामी में 391,000 यूरो (2.8 करोड़ रुपए) की आमदनी हुई। नुरेमबर्ग में कलाकृतियों की बोली लगी और बावारिया में न्यूसच्वेनस्टिन कासल की पेंटिंग के लिए रकम मिली। यह पेंटिंग चीन के एक बोली लगाने वाले ने 100,000 यूरो (72.1 लाख रुपए)में खरीदी। नीलामी में एक तस्वीर से 73,000 यूरो (52.62 लाख रुपए) की आय हुई। कलाकृतियों में विएना और पराग्वे की तस्वीर के साथ ही एक निर्वस्त्र महिला की भी तस्वीर थी।
Tags एडोल्फ हिटलर पेंटिंग विएना और पराग्वे
Check Also
हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …