फ्रांस ने ISIS का कमांड सेंटर किया तबाह

france-jet

इराक में फ्रांस ने हवाई हमले में आईएस के कमांड सेंटर और एक ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया है। मोसुल से 45 किलोमीटर पश्चिम में स्थित तल अफर में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के एक कमांड सेंटर को ध्वस्त करने की बात कही गई है। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद की अमेरिकी यात्रा के दौरान फ्रांस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।

अधिकारी ने कहा, “हमने तेल अफर में आईएस के एक कंट्रोल सेंटर और एक ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया और उसे नेस्तानाबूद कर दिया गया।” उन्होंने बताया कि राफेल फाइटर जेट्स ने चार्ल्स द गाल हवाई अड्डे से मंगलवार तड़के उड़ान भरी था।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …