इक्वाडोर में रविवार को तड़के आए भीषण भूकंप में 77 से अधिक लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.इक्वाडोर के उप राष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने बताया कि देश के पश्चिमी हिस्से में आए 7.8 तीवता के भूकंप के कारण 77 से अधिक लोगों मारे गए हैं और यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.देश के पांच प्रांतों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केन्द्र देश के उत्तर पश्चिमी प्रशान्त तट पर था और इससे सर्वाधिक नुकसान सबसे बडे वाणिज्यिक शहर गुयाक्विल को पहुंचा है.
तेज भूंकप के बाद समुद्र में ऊंची लहरे उठने की आशंका है। लोगों को तटीय इलाकों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
इक्वाडोर में दशकों बाद इतना भीषण भूकंप आया है. आपात एवं राहत सेवा के अधिकारियों ने मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जतायी है। गुयाक्विल के के सुरक्षा गार्ड फरनाडो ग्रासिया ने कहा यह बेहद ही भयावह मंजर है. हम अभी भी डरे हुए हैं और सड़कों पर ही हैं. हमें आशंका है कि भूकंप के बाद के झटके आ सकते हैं.
ग्लास ने बताया, ‘पोतरेवाइजो शहर में 16 लोग, मांता में 10 और ग्वैस प्रांत में दो लोगों की मौत हो गई है.उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है.यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया. इसके तेज झटके राजधानी क्विटो में महसूस किए गए और स्थानीय तटों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई.
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा, ‘भूकंप के प्रारंभिक पैमानों के आधार पर भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के दायरे के अंदर पड़ने वाले तटों पर सुनामी की खतरनाक लहरें उठ सकती हैं.यूएसजीएस ने कहा कि यह भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 11 बजकर 58 मिनट पर क्विटो से 173 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम में और मिज्न से महज 27 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में आया. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था.भूकंप के तेज झटकों के कारण मकान ढह गए और इमारतें हिल गईं.
यूएसजीएस ने कहा कि दरअसल एक ही इलाके में 11 मिनट के अंतर पर दो भूकंप आ गए. पहले वाले भूकंप की तीवता 4.8 थी और दूसरे की तीव्रता 7.8 थी.इस बीच एक खबर के अनुसार, शहर के निवासियों ने ढह चुके मकानों, शॉपिंग सेंटर की गिरती छत और सुपरमार्केट की तेजी से हिलती अलमारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. नियंत्रक टावर का भारी नुकसान होने के बाद मांता में हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया.एक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए वेटिकन गए राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने इक्वाडोर के निवासियों से मजबूती दिखाने की अपील की और प्रशासन से स्थितियों पर निगाह रखने की बात कही.