आत्मघाती बम हमलावर ने दक्षिणपूर्वी पत्तन शहर मुकाल्ला में यमन के कम से कम 25 व्यक्तियों की हत्या कर दी.यह जानकारी चिकित्साकर्मियों ने दी है. यह हमला इस सप्ताह का ऐसा दूसरा हमला है, जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है.एक प्रांतीय अधिकारी ने कहा कि हमलावर ने शहर के एक पुलिस भर्ती केंद्र में पुरूषों की एक कतार में जाकर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था.
इस केंद्र को पिछले ही माह सरकारी बलों ने अपने कब्जे में लिया था. इससे एक साल पहले तक इसपर अलकायदा का शासन था.एक चिकित्सीय सूत्र ने कहा कि हमले में 60 लोग घायल भी हो गए थे.