COVID-19 बीमारी के बाद अब यूरोप में हुआ रोगजनकों का घातक हमला

यूरोप में जैतून के पेड़ों पर भी पैथोजन यानी रोगजनकों का घातक हमला हुआ है. जिससे जैतून के पेड़ बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. यूरोप में घातक पैथोजन से प्रभावित हुए जैतून के पेड़ों की कीमत 20 बिलियन यूरो से भी ज्यादा आंकी गई है.

शोधकर्ताओं की टीम ने इटली, स्पेन और ग्रीस को लेकर अनुमान लगाए हैं. यूरोपीय जैतून के तेल (Olive Oil) उत्पादन का 95 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं देशों से आता है.

इस स्टडी को प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (पीएनएएस) के जर्नल में प्रकाशित किया गया है. स्टडी के मुताबिक, अकेले स्पेन में ही आने वाले 50 सालों में 17 बिलियन यूरो का नुकसान हो सकता है.

इटली में इसी तरह 5 बिलियन यूरो से ज्यादा का नुकसान होगा जबकि ग्रीस में घाटा दो बिलियन से कम होगा.जायलेला फास्टिडिओसा नाम का रोगजनक, पौधों का रस चूसने वाले कीड़ों द्वारा फैलता है. जिस जीवाणु ने इटली में पेड़ों की कतारें खत्म कर दीं.

उसी तरह का संभावित खतरा अब स्पेन और ग्रीस में जैतून के पेड़ों पर मंडरा रहा है. शोधकर्ताओं ने बीमारी से होने वाले प्रतिकूल प्रभावों का विश्लेषण किया है और पता ये चला है जैतून के तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं.

जायलेला को दुनिया भर के पौधों के लिए सबसे खतरनाक रोगजनकों में से एक माना जाता है. यह चेरी, बादाम और बेर के साथ-साथ जैतून को भी संक्रमित कर सकता है. वर्तमान में इस संक्रमण का कोई इलाज नहीं है.

जिससे पेड़ों की पानी और पोषक तत्वों को खींचने की क्षमता को सीमित किया जा सके. नतीजा ये होता है कि समय के साथ पेड़ सूख जाता है और मर जाता है. इटली के अलावा जायलेला जीवाणु अब स्पेन, फ्रांस और पुर्तगाल में पाया गया है.

Check Also

हड़ताल के कारण फ्रांस की सबसे बड़ी रिफाइनरी हुई बंद

फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय ऊर्जा और पेट्रोलियम कंपनी टोटल एनर्जी ने कर्मचारियों के वेतन मांगों पर हड़ताल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *