पूरी दुनिया में पहुंचे कोरोना के मामले 19.77 करोड़ से पार

पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़कर 19.77 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 42.1 लाख से ज्यादा लोगों की जाने गई है। अभी तक 407 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 197,764,668, 4,215,862 और 4,078,901,841 है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 34,974,823 और 613,133 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,613,993 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (19,917,855), फ्रांस (6,190,334), रूस (6,185,249), यूके (5,883,421), तुर्की (5,704,713), अर्जेंटीना (4,929,764), कोलंबिया (4,785,320), स्पेन (4,447,044) इटली (4,350,028), ईरान (3,871,008), जर्मनी (3,776,724) और इंडोनेशिया (3,409,658) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 556,370 के साथ दूसरे नंबर पर है।भारत (423,810), मैक्सिको (240,456), पेरू (196,214), रूस (155,952), यूके (129,949), इटली (128,063), कोलंबिया (120,723), फ्रांस (112,055) और अर्जेंटीना (105,721) 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत होने वाले देश हैं।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *