चीन की एक खनन कंपनी में एक वाहन दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.यह दुर्घटना शनिवार को आठ बजकर 20 मिनट के आस-पास इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में यिनमन माइनिंग कंपनी में हुआ.
क्षेत्रीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि वाहन 50 कर्मियों को लेकर खनन के लिए जा रहा था और ब्रेक फेल होने की वजह से सुरंग के किनारे यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.