Ab Bolega India!

इक्वेटोरियल गिनी के सैन्य बैरक में हुए विस्फोटों में हुई 100 लोगों की मौत, 615 लोग घायल

इक्वेटोरियल गिनी के एक सैन्य बैरक में हुए विस्फोटों में कम से कम 100 लोग मारे जा चुके हैं और 615 लोग घायल हो गए हैं। सरकार के मुताबिक हादसे की जगह से नागरिक सुरक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा द्वारा 60 से अधिक लोगों को मलबे के नीचे से बचा लिया गया है।

गौरतलब है कि तटीय शहर तटीय शहर बाटा के मोंडोंग नुकुंतोमा में अचानक से सैनिकों के लिए बने बैरकों में एक के बाद एक धमाके हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये धमाके कुछ इस तरह थे, जैसे शहर पर परमाणु बम गिर गया हो।

इस बारे में इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रपति तियोदोरो ने सेना को जिम्मेदार ठहराया है और बाकी के विस्फोटकों को सावधानी पूर्वक सुरक्षित रखने के लिए कहा है। वहीं, उपराष्ट्रपति तोडोरो न्गुमा ओबियांग मंगुए जो रक्षा और सुरक्षा भी संभालते हैं, ने एक बयान में कहा कि- शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग तब लगी होगी।

जब एक किसान ने खाद्यान्न उत्पादन के लिए अपने भूखंड में आग लगा दी जो हवा के साथ पास के बैरक तक फैल गई जहां उच्च-कैलिबर का गोला-बारूद जमा था।इन धमाकों के बाद जो वीडियो भी सामने आए हैं, उनमें सिर्फ धुएं का गुबार दिखाई  दे रहा है। धमाकों के बाद दूर-दूर तक घरों की छतें उखड़ गईं।

कैमरून के दक्षिण में स्थित 1.3 मिलियन लोगों का तेल समृद्ध पश्चिम अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी, 1968 में स्वतंत्रता प्राप्त करने तक स्पेन का एक उपनिवेश था। बाटा में लगभग 175,000 निवासी हैं।

Exit mobile version