उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच उच्च स्तरीय बैठक स्थागित

north-koria-and-south-koria

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच में करीब एक साल के बाद पहली उच्च स्तरीय वार्ता को आज तड़के तक चलने के बाद टाल दिया गया। इस बैठक में दोनों प्रतिद्वंद्वी बढ़ते तनाव को कम करने के उपाय तलाश रहे थे क्योंकि इसकी वजह से उनमें संभवत: सैन्य टकराव हो सकता है।दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता मिन क्यूंग-वूक ने कहा कि दोनों पक्ष दक्षिण कोरिया के समयानुसार तड़के दो बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार छह बजे) फिर से बैठक शुरू करने पर राजी हो गए।

मिन ने वार्ता के बारे और अन्य जानकारियां नहीं दी। यह वार्ता आज सुबह सवा चार बजे टाल दी गई। दोनों देशों के लिए इस तरह की मैराथन वार्ताएं असामान्य नहीं है। वे हाल के वषरें में अनेक मुद्दों पर लंबी वार्ताएं कर चुके हैं।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …