न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप पर गुरूवार देर रात भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किये गये.अमेरिकी भूविज्ञान सर्वे संस्थान ने यह जानकारी देते हुये बताया कि केर्माडेक द्वीप पर भारतीय समयानुसार रात 12 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किये गये.रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गयी और गहराई 10 किलोमीटर रही.न्यूजीलैंड के इस द्वीप पर लोगों की बसावट नहीं है.