ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पुलिस और संदिग्ध ड्रग तस्करों के बीच गोलीबारी में 25 लोगों की मौत

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पुलिस और संदिग्ध ड्रग तस्करों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम 25 लोग मारे गए और अन्य पांच घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में रियो डी जनेरियो सिविल पुलिस के अनुसार हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।

इस गोलीबारी में मारे गए 24 अन्य लोग कथित रूप से एक आपराधिक संगठन के सदस्य थे, जो जैरेजि़न्हो फवैला से जुड़ा हुआ है।घटना ड्रग तस्करी और क्षेत्र में संगठित अपराध के खिलाफ एक सिविल पुलिस ऑपरेशन के दौरान हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो और वीडियो से फावड़े के कई हिस्सों में तीव्र गनफाइट और गैस बम विस्फोट हुए और हेलीकॉप्टरों से ली गई फोटो में जवानों को छतों पर भागते देखा गया।रियो डी जनेरियो में सबसे बड़े आपराधिक गुट तथाकथित लाल कमान में जैकेरिन्हो का वर्चस्व है।

शहर के कई आबादी वाले झुग्गियों के विपरीत, जो कि पहाड़ियों पर बसा है, जैकेरिन्हो एक मैदानी क्षेत्र में है, जहां अपराधियों ने सुरक्षा बलों के लिए प्रवेश करना कठिन बना दिया है।पुलिस के अनुसार, लाल कमान कथित रूप से कई हत्याओं, डकैतियों, गाड़ियों के अपहरण और नाबालिगों की भर्ती के लिए जैकरेजिन्हो में नशीले पदार्थों की तस्करी करता है।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *