ब्राजील बार में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसमें छह महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना दोपहर करीब 3.30 बजे पारा राज्य की राजधानी बेलेम में हुई।
पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक, सात हमलावर कार और बाइक पर सवार होकर बार पहुंचे थे। यहां गोलीबारी के बाद छह मौके से फरार हो गए। पुलिस एक हमलावर से पूछताछ की जा रही है।
फायरिंग के बाद बार के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।पारा की प्रवक्ता नतालिया मेलो ने बताया कि अभी हमले के कारणों का पता नहीं लग सका है, लेकिन राज्य में यह नरसंहार जैसा है। बार में मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया है। जिसमें फर्श पर फैला खून और शव नजर आए।