विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी को स्वाइन फ्लू से 10 गुणा घातक बताते हुये सरकारों को लॉकडाउन या अन्य प्रतिबंध अचानक न हटाने की सलाह दी है।
संगठन के महानिदेशक डॉ. तेद्रोस ए. गेब्रियेसस ने कोरोना पर नियमित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को कहा कि कोविड-19 के संक्रमितों की स्वाइन फ्लू के मुकाबले 10 गुणा ज्यादा मौतें हो रही हैं।
उन्होंने कहा कई देशों से मिले साक्ष्यों से इस वायरस के बारे में – इसके बर्ताव, इसे रोकने के तरीकों और इसके इलाज के बारे में – स्पष्ट तस्वीर सामने आ रही है। हम जानते हैं कि यह तेजी से फैलता है और 2009 में फैले फ्लू (स्वाइन फ्लू) से 10 गुणा अधिक घातक है।
यह भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा तेजी से फैलता है और इसका संक्रमण रोकने के लिए संक्रमित लोगों का पता लगाना, जाँच, एकांतवास और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति की पहचान जरूरी है।