अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर राकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।और वो हेनरी फोर्ड हॉस्पिटल में यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में काम करते थे। डॉक्टर की फैमिली का कहना है कि हमें नहीं लगता ये हेट क्राइम है। बता दें कि राकेश ने कोच्चि के अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से ग्रैजुएशन किया था।
राकेश की बॉडी उनकी कार की पिछली सीट पर मिली। उनकी फैमिली का कहना है हमें मर्डर की वजह का पता नहीं है, पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।बता दें कि राकेश के पिता नरेंद्र कुमार अमेरिकी की प्रभावशाली एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन के पूर्व प्रेसिडेंट हैं।
राकेश की फैमिली ने इस बात से इनकार कर दिया है कि मर्डर की वजह हेट क्राइम हो सकता है।पिता नरेंद्र ने कहा हमें किसी पर शक नहीं है और हमें नहीं लगता है कि ये हेट क्राइम है।नरेंद्र ने बताया जब राकेश हॉस्पिटल नहीं पहुंचा तो वहां के स्टाफ ने पता करने के लिए मुझे फोन किया। ये काफी चौंकाने वाला था। मैंने कई बार उसे फोन लगाया और मैसेज भी किए, लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला।
मैं राकेश के अपार्टमेंट पर गया और जब वो वहां नहीं मिला तो मैंने पुलिस को बुलाया। कुछ घंटों की खोजबीन के बाद पुलिस को राकेश की बॉडी उसकी कार में ही मिली।बता दें कि पुलिस ने इस घटना के बारे में फिलहाल किसी तरह का कमेंट करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि अमेरिका में भारतवंशियों के खिलाफ हेट क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।