Ab Bolega India!

दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 30 लाख के करीब, 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और विश्वभर में अब तक इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से सोमवार सुबह जारी किये गये मुताबिक दुनियाभर में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 29.98 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 2.07 लाख लोगों की मौत हुई है।भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 20385 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 872 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 6184 लोग इसके संक्रमण से निजात पा चुके हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं।

विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में अब तक 9.66 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 54881 लोगों की मृत्यु हुई है।

यूरोपीय देशों में कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित इटली में 1.98 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा अब तक 26644 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2.27 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 23190 लोगों की इसके कारण मृत्यु हुई है।

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 83912 लोग संक्रमित हुए हैं और 4637 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी स्थित बदतर है। फ्रांस में अब तक 1.63 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 22890 लाेगों की मौत हो चुकी है।

वहीं जर्मनी में कोरोना वायरस से 1.58 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 5976 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ब्रिटेन में भी इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं।

यहां पर इस वैश्विक महामारी से अब तक 1.55 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 20794 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 90481 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 5710 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

अन्य देशों की भांति रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। रूस में अब तक कोरोना संक्रमण के 80949 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 747 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है।

बेल्जियम में 7094, नीदरलैंड में 4491, ब्राजील में 4286, तुर्की में 2905, कनाडा में 2663, स्वीडन में 2194, स्विट्जरलैंड में 1610 और मैक्सिको में 1391 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोराेना वायरस से अब तक 13328 लोग संक्रमित हुए हैं और 281 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version