ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 40 हजार भारतीय छात्रों को अगले महीने होने वाले आम चुनावों में वोट देने के लिए प्रेरित करने के लिए एक जागरुकता अभियान शुरू किया गया है।
राष्ट्रमंडल के नागरिक होने के नाते, देश में अध्ययन के लिए अस्थायी रूप से रह रहे भारतीय छात्र ब्रिटिश संसदीय चुनावों में मतदान के लिए योग्य हैं।
‘राष्ट्रीय भारतीय छात्र संघ, ब्रिटेन’ ने करीब 40 हजार छात्रों को मताधिकार के लिए प्रेरित करने के लिए ‘माई वोट मैटर्स’ नाम से चुनावी अभियान शुरू किया है।
संघ के प्रमुख सनम अरोड़ा ने कहा, ‘राष्ट्रमंडल के ज्यादातर छात्रों को यह अहसास नहीं कि उनके पास ब्रिटेन के संसदीय चुनावों में मतदान का कानूनी अधिकार है।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे कई सदस्य और हमारा बड़ा समुदाय इस समूह में आता है और हाल की नकारात्मक आव्रजन नीतियों को देखते हुए इन छात्रों के लिए अब यह पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि वे बाहर निकलकर वोट करें।’
‘माई वोट मैटर्स’ अभियान मताधिकार को लेकर जागरूकता तथा सोशल मीडिया के जरिए वोटर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से जुड़ा है। इसके जरिए उन्हें सात मई को मतदान में मदद मिलेगी।