भारतीय मूल के आस्ट्रेलियाई छात्र ने जीती एप्पल स्कॉलरशिप

deepan-kumar

भारतीय मूल के एक ऑस्ट्रेलियाई छात्र और उसके दो सहपाठियों ने एप्पल के जून माह में होने वाले वार्षिक सम्मेलन वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए स्कॉलरशिप जीती है। कैनबरा टाइम्स के मुताबिक, कक्षा 10 के छात्र दीपन कुमार, बेन मैलियल और क्रिस्टोफर सीडल ने अपनी खुद की आईओएस एप्लीकेशन बनाकर यह स्कॉलरशिप जीती। ये तीनों छात्र कैनबरा ब्वॉयज ग्रामर स्कूल में पढ़ते हैं।

दीपन कुमार के मुताबिक, प्रोग्रामिंग छात्रों के रचनात्मात्मक विचारों को विकसित करने में मदद करती है, जिससे समाज के सामने मौजूद कई चुनौतियों को हल कर सकते हैं और इसे अन्य स्कूलों में लागू किया जाना चाहिए। 26वें वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन सैन फ्रैंसिस्को में आठ से 12 जून के बीच होना है। इस वार्षिक आयोजन के लिए एप्पल ने 350 स्कॉलरशिप की घोषणा की है।

Check Also

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आठ महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के चार लोग अगवा

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार लोगों को अगवा कर लिया गया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *