सिंगापुर में चोरी के मामले में भारतीय महिला को जेल

singapoor-jail

सिंगापुर में एक भारतीय महिला को अपनी घरेलू सहायिका को चोरी के एक मामले में गलत ढंग से फंसाने के मामले में सात सप्ताह की जेल की सजा दी गई है.महिला ने घरेलू सहायिका को भारत में उसे उसके घर लौटने से रोकने के लिए फंसाया था.सहायक सरकारी वकील जेम्स लो ने अदालत को बताया कि यहां प्री-स्कूल की एक शिक्षक के रूप में काम करने वाली देसाई अस्ती अमित पिछले वर्ष अप्रैल से काम कर रही 23 वर्षीय किमी डांग्मे से खुश नहीं थी.
    
उन्होंने अगस्त में किमी को भारत में उसे उसके घर जाने की इजाजत देने से मना कर दिया था. 20 अगस्त को देसाई अपने काम से घर लौटी और अपने बेटे और किमी को खेल के मैदान में देखा. खबर के अनुसार तब देसाई ने एक सोने का लाकेट और धातु से बने एक कप को अपनी घरेलू सहायिका के सामान में रख दिया.

हालांकि, अगले दिन किमी ने भागकर एक कल्याणकारी संगठन से मदद मांगी और वह अपने एम्प्लॉयमेंट एजेंसी भी गयी. देसाई और उसके पति किमी का सामान एजेंसी के सामने लेकर आये और जब इसकी जांच की गई तो इसमें से सोने का लाकेट और कप पाया गया. पुलिस को बुलाकर कहा गया कि किमी ने ये वस्तुएं चोरी की हैं.सात सितंबर को पुलिस को एक और बयान देने के दौरान देसाई ने किमी को फंसाने की बात स्वीकार कर ली और उसे पुलिस को झूठी जानकारी देने के मामले में दोषी पाया गया. 

Check Also

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आठ महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के चार लोग अगवा

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार लोगों को अगवा कर लिया गया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *