Ab Bolega India!

लंदन में भारत और पाकिस्तान के सपोर्टर आपस में भिड़ पड़े

इंडियन हाई कमीशन के बाहर भारत समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया। दरअसल, भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तानी मूल के लॉर्ड नजीर अहमद की अगुआई में एक गुट कश्मीर की आजादी और खालिस्तान की मांग कर रहा था। इसका विरोध करने कई भारतीय और ब्रिटिश ग्रुप्स भी पहुंच गए और नजीर के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

बता दें कि नजीर अहमद हाउस ऑफ लॉर्ड्स के मेंबर हैं।नजीर का विरोध करने पहुंचे भारतीय ग्रुप्स के बीच मोदी-मोदी और वंदेमातरम के नारे लगे।दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकाली। मौके पर मौजूद पुलिस को उन्हें अलग करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।लंदन में तैनात इंडियन हाई कमीशन ने इस प्रदर्शन को एक बदनाम नेता की बेसब्र कोशिश करार दिया।

 

बता दें कि नजीर को यहूदी विरोधी विवाद की वजह से 2013 में लेबर पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था।नजीर का दावा है कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। भारत सरकार को लेकर उनके मन में खौफ है।बता दें कि लॉर्ड नजीर अहमद PoK और कश्मीरी मुस्लिमों की वकालत करते रहे हैं। कट्टरपंथियों के जबर्दस्त सपोर्टर हैँ।

Exit mobile version