Ab Bolega India!

भारत में जन्म लेने वाली न्यू यॉर्क की पहली महिला जज

भारत में जन्मी राजा राजेश्वरी को न्यू यॉर्क सिटी का जज बनाया गया है। वह न्यू यॉर्क की ऐसी पहली महिला जज हैं, जिनका जन्म भारत में हुआ है। उन्हें मेयर बिल डी ब्लासियो ने आपराधिक अदालत की जज के रूप में शपथ दिलाई। राजेश्वरी (43) बचपन में ही अमेरिका आ गई थीं।

इससे पहले वह वह आपराधिक अदालत, नारकोटिक्स, सुप्रीम कोर्ट और यौन अपराध पीड़ितों के विशेष ब्यूरो में उपप्रमुख के तौर पर काम कर चुकी हैं। राजेश्वरी ने सोमवार को एक समारोह के दौरान 27 अन्य जजों के साथ पद की शपथ ली। ये सभी न्यू यॉर्क राज्य की विभिन्न अदालतों में जज होंगे।

Exit mobile version