ऑस्ट्रेलिया में एक इंडियन पर हमला और कथित तौर पर नस्लीय टिप्पणी की गई। तस्मानिया स्टेट स्थित एक रेस्टोरेंट में ली मैक्स जॉय नाम के इस शख्स से यंगस्टर्स के एक ग्रुप ने मारपीट की, ग्रुप में एक लड़की भी शामिल थी। बता दें जॉय केरल के कोयट्टम जिले के पुथुपल्ली के रहने वाले हैं, वो ऑस्ट्रेलिया में नर्सिंग का कोर्स कर रहे हैं और पार्ट टाइम ड्राइवर भी हैं।
न्यूज एजेंसी से कहा घटना तब हुई जब मैं एक ट्रिप से लौटकर, नॉर्थ होबार्ट डिस्ट्रिक्ट के मैकडोनाल्ड्स में कॉफी पीने के लिए जा रहा था।पांच युवाओं के एक ग्रुप, जिसमें एक लड़की भी शामिल थी उन्होंने नस्लीय टिप्पणी की। उन्होंने कहा, यू ब्लडी ब्लैक इंडियंस और मुझ पर हमला किया।
जॉय ने कहा ये ग्रुप रेस्टोरेंट के वर्कर्स से भी बहस कर रहा था, लेकिन जब उनका ध्यान मुझपर गया तो वो आकर उलझने लगे।रेस्टोरेंट में बैठे लोगों ने जब पुलिस को कॉल की, तो ये ग्रुप वहां से चला गया। लेकिन, थोड़ी ही देर बाद ये लोग लौटे और मुझ पर हमला कर दिया। उन्होंने कार पार्किंग और रेस्टोरेंट में मुझ पर हमला किया।
जॉय ने बताया कि इस घटना के बाद उनके जख्मों से खून बह रहा था, उन्हें रॉयल होबार्ट सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बाद में डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में इस घटना की शिकायत की।जॉय पिछले 8 साल से ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में रहे हैं। मीडिया के मुताबिक उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय सोच निश्चित रूप से बदल रही है।
कई दूसरे ड्राइवर्स के साथ भी ऐसी घटनाएं होती हैं, अब ये लगातार हो रहा है। लेकिन, हर कोई पुलिस में शिकायत नहीं करता है।जॉय ने विदेशी मामलों के मंत्रालय से इस मामले में दखलंदाजी के लिए अपील की है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में अधिकारी दोषियों को सजा दिलवाने के लिए कोई संजीदा कदम नहीं उठा रहे हैं।कोयट्टम से एमपी जोस के मनी ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय के साथ हुई घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वो विदेश मंत्रालय के सामने सोमवार को इस मामले की शिकायत करेंगे।