भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर सपन शाह अगले साल अमेरिकी कांग्रेस का चुनाव लड़ेंगे। शिकागो में फ्लैगशिप हेल्थकेयर के फाउंडर 37 वर्षीय शाह ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए शिकागो के उपनगरीय क्षेत्र से रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
फिलहाल डेमोक्रेटिक नेता ब्रैड श्नाइडर इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। श्नाइडर को 2018 के चुनाव में टक्कर देने की तैयारी कर रहे शाह को पार्टी में टिकट के लिए अगले साल मार्च में प्राइमरी जीत दर्ज करनी होगी।