यूनान बना डिफाल्टर देश

yunan-bank

यूनान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के 1.5 अरब यूरो के ऋण का भुगतान नहीं कर पाया और वह कर्ज भुगतान में चूक करने वाला पहला विकसित देश बन गया है।आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने कल कहा, मैं पुष्टि करता हूं कि यूनान को आईएमएफ के जिस बकाया 1.2 अरब एसडीआर का भुगतान करना था, वह आज प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने कहा, हमने अपने कार्यकारी बोर्ड को सूचित कर दिया है कि यूनान ने भुगतान नहीं किया है और वह इस बकाया राशि के भुगतान के बाद ही आईएमएफ से वित्तीय मदद ले सकता है।

यूरोपीय संघ के साथ अपने बेलआउट वित्तीय समझौते को पुनर्जीवित करने के दिन भर के असफल प्रयासों के बाद यूनान ने अंतिम समय में आईएमएफ से भुगतान की अवधि बढाए जाने का अनुरोध किया। यूनान को कल अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 10 बजे तक भुगतान करना था।

 

Check Also

हड़ताल के कारण फ्रांस की सबसे बड़ी रिफाइनरी हुई बंद

फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय ऊर्जा और पेट्रोलियम कंपनी टोटल एनर्जी ने कर्मचारियों के वेतन मांगों पर हड़ताल …