आईएसआईएस ने मिस्र के सिनाई प्रांत में स्थित उस हवाई अड्डे पर रॉकेट दागे, जिसका इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक कर रहे थे। सिक्युरिटी सोर्सेज ने यह जानकारी दी। कल किए गए इस रॉकेट हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आईएसआईएस ने टि्वटर पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।हमले की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, कुछ सिक्युरिटी सोर्सेज का कहना है कि रॉकेट एयरपोर्ट के अंदर गिरे, जबकि कुछ के अनुसार ये बाहर गिरे।
सिनाई प्रांत के टि्वटर यूजर्स अकाउंट्स से किए गए ट्वीट्स में हमले की जिम्मेदारी ली गई है। इसमें कहा गया कि एक स्थानीय महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में रॉकेट दागे गए हैं।बताया जा रहा है कि मिस्र में अतिसक्रिय आतंकी संगठन अंसार बैत अल-मकदिस ने यह हमले किए हैं, जो पिछले साल इस्लामिक स्टेट से जुड़ने की घोषणा कर चुका है।