चेक गणराज्य में बुधवार को बड़ी रेल दुर्घटना हो गई. दो ट्रेनों की इस टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.चेक रेलवे विभाग ने कहा कि जर्मनी के म्यूनिख से एक लोकल ट्रेन चेक गणराज्य के पश्चिमी शहर प्लज़ेन जा रही थी.
वहीं म्यूनिख से ही एक हाई स्पीड ट्रेन चेक गणराज्य की राजधानी प्राग की ओर जा रही थी. बुधवार सुबह करीब आठ बजे चेक गणराज्य के मिलावसे कस्बे के पास दोनों ट्रेनों की जोरदार टक्कर Train Accident हो गई.
इस घटना में मरने वालों में दोनों ट्रेनों के ड्राइवर और एक महिला यात्री शामिल हैं.घटना की सूचना मिलते ही चार हेलीकॉप्टरों की मदद से करीब 52 घायलों को स्थानीय अस्पताल और राजधानी प्राग पहुंचाया गया.
जबकि तीन जर्मन यात्रियों को इलाज के लिए जर्मनी भेजा गया. इस दौरान जर्मनी से भी बचाव दल मौके पर पहुंच गया और उसने भी लोगों के इलाज में मदद की.इलाके की इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक घटना में घायल हुए 52 लोगों को इलाज की जरूरत थी.
जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है. इस एक्सिडेंट में हाई-स्पीड ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया. यह हाई स्पीड ट्रेन Laenderbahn Business की ओर से जर्मनी और चेक गणराज्य में चलाई जाती है.